स्वागत सन्देश....

हम जैसे नादां ही तो, दुनिया की ख़बर रखतें है!

"पर" नहीं लेकिन.... "परवाज़ "मगर रखतें है!!


Thursday, October 14, 2010

बाहुबलियों का दम ...

बिहार की राजनीति पर चर्चा हो और बाहुबलियो की बात ना हो ऐसा कैसे हो सकता है…. जी हाँ, इस बार भी विधान सभा चुनाव मे इनकी हनक साफ दिख रही है। जहाँ तक बात है चुनाव आयोग के कडे रुख की.... तो उसका भी जबाब अपनी पत्नियो को मैदान मे उतार कर दे दिया है। वही अगर बात वर्तमान विधान सभा की करे... तो कई महिला विधायक ऐसी है.... जिनके पतियो की अपराधिक पृष्ठभूमि रही है.... जैसे: कुन्ती देवी, पूर्णिमा देवी, पूनम देवी और मुन्नी देवी ! वही इस बार के चुनाव पर नज़र डाले तो लालगंज के विधायक मुन्ना शुक्ला राजद सरकार के पूर्व मंत्री राजद सरकार के पूर्व मंत्री बृज बिहारी प्रसाद की हत्या में दोषी करार दिये गये हैं और इस बार चुनावी अखाड़े में उनकी पत्नी अन्नू शुक्ला मतदाआओं से वोट मांगती नजर आएंगी। जदयू ने अन्नू शुक्ला को लालगंज से अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

हाल ही में कांग्रेस में शामिल होने वाली लवली आनंद को पार्टी ने सहरसा जिले के आलमनगर से अपना प्रत्याशी बनाया है। वे कोसी क्षेत्र के बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी हैं। वही कोसी क्षेत्र मे आतंक का पर्याय माने जाने वाले पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, माकपा विधायक अजित सरकार की हत्या के मामले में दोषी करार दिए गए हैं! और उन्होंने अपनी पत्नी तथा पूर्व सांसद रंजीता रंजन को चुनावी अखाड़े में उतारा है। हत्या, रंगदारी और अपहरण के दो दर्जन से भी अधिक मामलों का सामना कर रहे अवधेश मंडल की पत्नी बीमा भारती रुपौली से प्रत्याशी हैं। पूर्णिया जिले के रूपौली से राजद के टिकट पर जीत कर विधानसभा में पहुंचने वाली बीमा भारती ने इस बार पाला बदलकर जदयू का दामन थामा है।

No comments:

Post a Comment