स्वागत सन्देश....

हम जैसे नादां ही तो, दुनिया की ख़बर रखतें है!

"पर" नहीं लेकिन.... "परवाज़ "मगर रखतें है!!


Thursday, August 28, 2008

क्या राजनेताओं के आय-व्यय का ब्यौरा जनता के सामने प्रदर्शित होना चाहिए?

भारत एक लोकतांत्रिक देश है. चूंकि देश की जनता टैक्स देती है उन्हें इस बात को जानने का पूरा अधिकार है कि उनके पैसा का राज्य सरकार या केंद्र सरकार क्या कर रही है. इसलिए राजनीतिक दलों के आय-व्यय का ब्यौरा सार्वजनिक होना चाहिए.