
भारत एक लोकतांत्रिक देश है. चूंकि देश की जनता टैक्स देती है उन्हें इस बात को जानने का पूरा अधिकार है कि उनके पैसा का राज्य सरकार या केंद्र सरकार क्या कर रही है. इसलिए राजनीतिक दलों के आय-व्यय का ब्यौरा सार्वजनिक होना चाहिए.
मै शाहबाज़ अहमद, आपका "समाज-का-दर्पण" ब्लॉग में स्वागत करता हूँ! सबसे पहले आप का बहुत - बहुत शुक्रिया........ इस ब्लॉग को देखने के लिए मै आपका आभारी हूँ! इस ब्लॉग में आप अपने लेख भी प्रकाशित कर सकते है! और साथ ही साथ आप किसी भी लेख पर टिपण्णी कर सकते है!आप अपने लेख shahbaz.li@yahoo.com पर भेज सकते है! मुझे आपके लेख और टिप्पणियों का इंतज़ार रहेगा!